विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के 49 जनपदों के सरस्वती शिशु / विद्या मंदिर में वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो गयी है। यह परीक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के अनुसार कक्षा– अरूण से एकादश की परीक्षाएं हो रही हैं। यह परीक्षा 17 मार्च 2025 से २२ मार्च 2025 तक चलेगी।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.