अधिकांश विद्यालयों में अध्यापक अभिभावक संघ नियिमित रूप से कार्य करता है। महिलाओं एवं माताओं की भागीदारी पर बल दिया जाता है जिससे उनके बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यधिक चर्चा की जाए। इस चर्चा में इस विषय पर बल दिया जाता है कि भारत माता के महान सपूत शिवाजी गुरू गोबिन्द सिंह, महात्मा गांधी एवं अनेक दूसरे महापुरूष इन्हीं माताओं से उत्पन्न हुए थे। अध्यापक-अभिभावक संघ के बैठकों का दूसरा महत्वपूर्ण पक्ष आपसी तालमेल को बढ़ाना भी है जिससे विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास हेतु नए प्रयोग करने में सफलता प्राप्त हो।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.