बहराइच। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, माधवपुरी में आज दिनांक 24 अक्टूबर 2025, दिन शुक्रवार को दो शिक्षण कक्षों के शिलान्यास समारोह का आयोजन विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान कौशल जी, प्रांत प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अवध प्रांत एवं विशिष्ट अतिथि श्री राम निवास वर्मा जी विधायक नानपारा रहे ।संचालक जी ने सभी अतिथि महानुभावों का परिचय कराया। कार्यक्रम की व्यवस्था अनूप कुमार गुप्ता जी के देख रेख में हुई। विमल डालमिया जी, प्रमोद डालमिया जी एवं प्रांत प्रचारक जी ने अपने कर-कमलों द्वारा शिक्षण कक्षों का शिलान्यास किया।
मुख्य अतिथि श्रीमान कौशल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “विद्यालय समाज और राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशाला है। यहाँ के विद्यार्थी संस्कार, अनुशासन और चरित्र के आधार पर भारत के उज्ज्वल भविष्य के निर्माता बनेंगे।” विद्याभारती का उद्देश्य संस्कारयुक्त, राष्ट्रनिष्ठ एवं चरित्रवान नागरिक तैयार करना है। विद्यालय के आचार्य और भैया बहन इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन श्री वेद प्रकाश मिश्र एवं श्री राजेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। विद्यालय के प्रबंधक कमलेश कुमार अग्रवाल जी ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार जी विभाग प्रचारक,अजय जी जिला प्रचारक, भूपेंद्र जी जिला कार्यवाह,आनंद जी, यशवेंद्र विक्रम सिंह राजा पयागपुर, राम नारायण पाण्डेय जी अध्यक्ष,अनूप श्रीवास्तव जी, प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह जी,विद्यालय परिवार (समस्त सम्मानित आचार्य बंधु एवं आचार्या बहनें) अभिभावकगण एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने समारोह को भव्यता प्रदान की।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.