info@bssawadhprant.org
+91 7459849 526

भारतीय शिक्षा समिति , उत्तर प्रदेश

सरस्वती कुञ्ज , निरालानगर, लखनऊ

उन्नाव : भैया बहनों में दिखा गणित मेले का उत्सव

श्रीनिवास रामानुजन

 उन्नाव। स0वि0म0इ0का0गोपीनाथपुरम शुक्लागंज में गणित मेले का आयोजन किया गया जिसमें सभी भैया बहिनों ने खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना से हुई । A.V.M.I.C.उन्नाव के प्रबंधक व उन्नाव कानपुर के शिक्षक विधायक प्रत्याशी श्री वेनुरंजन भदौरिया ने माँ सरस्वती के चरणीं में दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार जी कोषाध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह जी कोतवाली गंगाघाट की इंस्पेक्टर श्रद्धा जी नगर प्रचारक श्री शिवम जी , शिखर शिक्षा निकेतन के हिन्दी के प्रवक्ता श्री सुरेश जी और वहीं स्थानीय विद्यालय के प्रबंधक श्री गंगासागर जी उपस्थित रहे । विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य श्री श्रवण कुमार सिंह जी ने सभी का परिचय कराया व विद्यालय के प्रबंधक व कोषाध्यक्ष जी द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया । कोतवाली गंगाघाट की इंस्पेक्टर श्रीमती श्रद्धा जी को विद्यालय की आचार्या प्रीति शुक्ला जी ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया । विद्यालय की बहिनों द्वारा संस्कृत भाषा में स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया गया । विद्यालय के गणित विषय के विद्वान आचार्य श्री योगेश कुमार अवस्थी जी ने गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला । बहिन आकृति गुप्ता  9A3 ने गणित में एक कविता प्रस्तुत की । बहिन श्रष्टि साहू ने भी श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर विस्तार से बताया।बहिन तपस्या शुक्ला ने गणितज्ञ आर्यभट्ट के जीवन और उनकी उपलब्धियों व गणित में उनके योगदान पर विशेष प्रकाश डाला ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वेनुरंजन भदौरिया जी ने विद्यालय के भैया बहिनों के अनुशासन व उनकी योग्यता की भूरि भूरि प्रसंशा की । उन्होंने भैया बहिनों से जीवन मे और अधिक विकास व सफलता के मुलमन्त्रों पर भी चर्चा की ।उन्होंने अपने बाल्यकाल और शिशु मन्दिर में पढ़ने के दिनों की चर्चा की तथा भैया बहिनों से मन लगाकर पढनें का आग्रह किया । 

गंगाघाट कोतवाली से आई इंस्पेक्टर श्रीमती श्रद्धा जी ने विद्यालय की बहिनों को सजग रहने व अपनी सुरक्षा के लिए 112, 1096  आदि नम्बरों के प्रयोग करने को कहा उन्होंने बताया कि यदि हम मोबाइल का प्रयोग पढनें के लिए करें तो उपयोगी और केवल चैटिंग के लिए तो अत्यंत हानिकारक है अतः जीवन में आगे बढ़ने के लिए मन लगाकर पढ़ना होगा । बहिन सेजल गुप्ता 7 A2 ने 40 का पहाड़ा सुनाकर सभी आश्चर्य चकित कर दिया । भैया हर्षित कश्यप 8B ने 100 से 0 तक उल्टी गिनती सुनाई । अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक जी ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन संकुल प्रचार प्रमुख श्री रविशंकर श्रीवास्तव जी ने किया । कल्याण मन्त्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री वेनुरंजन भदौरिया जी के द्वारा फ़ीता खोलकर गणित मेले का उदघाटन किया गया जिसमें भैया बहिनों विभिन्न प्रकार के स्टाल लगा रखे थे जिसमें भैया बहिनों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया ।

© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.