लखीमपुर। विद्या भारती विद्यालय सनातन धर्म सरस्वती शिशु मंदिर मिश्राना में सत्र 2025-26 के लिए शिशु भारती के पदाधिकारियों हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। मां शारदा की वंदना के उपरांत परीक्षा आयोजित की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मुनेंद्र दत्त शुक्ल ने शिशु भारती की महत्ता बताया कि यह संगठन छात्रों द्वारा छात्रों की विद्यालयीय व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए बनाया जाता है।
इस संगठन के अंतर्गत आचार्य जी के निर्देशन में कार्य करते हुए छात्र अनेकानेक सद्संस्कार सीखते हैं। शिशु भारती प्रमुख आचार्य श्री उत्तम कुमार मिश्र ने कक्षा चतुर्थ एवं पंचम कक्षाओं से सूचना देकर प्रार्थना पत्र आमंत्रित करके 94 शिशुओं को इस परीक्षा में प्रतिभाग कराया। परीक्षा प्रभारी श्री ज्ञानेंद्र कुमार बाजपेई ने बताया कि लिखित परीक्षा में चयनित शिशुओं का साक्षात्कार करके उनकी योग्यता क्षमता के आधार पर शिशु भारती के पदों/विभागों का विभाजन किया जायेगा।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.