लखीमपुर। विद्याभारती विद्यालय सनातन धर्म सरस्वती शिशु मंदिर मिश्राना में प्रथम से पंचम तक के भैया /बहनों की हिंदी सुलेख प्रतियोगिता संपन्न कराई गई । मां शारदा की वंदना के उपरांत सभी कक्षाचार्यों ने अपनी-अपनी कक्षा में पहली बेला में हिंदी की पुस्तक से पूर्व निर्धारित प्रस्तर (पैराग्राफ) लिखवाकर सभी शिशुओं का अक्षरों की बनावट, स्वच्छता, विराम चिह्न, मात्राएं एवं प्रभाव के आधार पर मूल्यांकन करके वरीयता क्रम में प्रथम 6 शिशुओं के नाम प्रतियोगिता संयोजक संजय सिंह के पास भेजे। संयोजक ने निर्णायकद्वय प्रथम सहायक आचार्य श्री ज्ञानेन्द्र कुमार बाजपेई एवं निवर्तमान आचार्य श्री हेमनाथ सिंह जी के निर्देशन में प्रत्येक शिशु की कापियों का पुनः मूल्यांकन करके वर्गश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सान्त्वना स्थान घोषित किया। विद्यालय की प्रबंध समिति द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.