info@bssawadhprant.org
+91 7459849 526

भारतीय शिक्षा समिति , उत्तर प्रदेश

सरस्वती कुञ्ज , निरालानगर, लखनऊ

बाराबंकी: सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कॉलेज में हिन्दी सप्ताह के अन्तर्गत निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित

बाराबंकी I सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कॉलेज में हिन्दी सप्ताह के अन्तर्गत आज एक भव्य निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य वीरेन्द्र वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रतियोगिता का विषय था — "महाकुम्भ 2025 का आयोजन आपकी दृष्टि में कैसा रहा"। विषय की सामयिकता एवं सामाजिक प्रासङ्गिकता को देखते हुए प्रतियोगिता में आचार्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपने विचारों को सशक्त शब्दों में प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से आचार्य अनिल कुमार, दिनेश सिंह, विपुल कुमार, रविन्द्र कुमार, प्रवेश कुमार, प्रवेश कुमार श्रीवास्तव, अनूप कुमार, महेश कुमार, राघवेन्द्र कुमार एवं रञ्जना वर्मा, प्रिया सिंह, साक्षी, ममता, व रुचि विश्वकर्मा आदि आचार्या बहनें एवं प्रधानाचार्य वीरेन्द्र वर्मा सहित विद्यालय के कुल 40 आचार्यों ने सहभागिता की। प्रतिभागियों ने अपने निबंधों में महाकुंभ 2025 के आयोजन, उसकी भव्यता, व्यवस्था, श्रद्धालुओं की भागीदारी, स्वच्छता एवं सुरक्षा के उपायों की सराहना करते हुए उसे भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र वर्मा ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल भाषा ज्ञान को समृद्ध करती हैं, बल्कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक विषयों पर सोचने की प्रेरणा भी देती हैं। उन्होंने हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार में ऐसे आयोजनों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। प्रतियोगिता का परिणाम शीघ्र ही घोषित किया जाएगा और विजेताओं को हिन्दी सप्ताह के समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.