अम्बेडकरनगर। विवेकानन्द इण्टर कॉलेज विद्युत नगर में एक दिवसीय सम्पर्क टोली बैठक का आयोजन संकुल संयोजक श्रीमान राम तीरथ यादव जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें श्रीमान अवनि कुमार शुक्ल जी (प्रांतीय संयोजक), श्रीमान दिलीप जी (प्रांतीय सम्पर्क प्रमुख) व नीरज उपाध्याय जी (जिला संपर्क प्रमुख) की गरिमामई उपस्थिति रही। इस बैठक में संकुल अम्बेडकर नगर से कुल आठ सम्पर्क प्रमुख आचार्य बन्धु उपस्थित रहे, जो की सत् प्रतिशत रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य जी द्वारा आए हुए अतिथि महानुभावों का स्वागत तिलक, बैज व अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया । प्रान्त संयोजक श्रीमान अवनि कुमार शुक्ल जी द्वारा सम्पर्क टोली बैठक के ध्येय को बताते हुए एक अभियान के तहत कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। वहीं सम्पर्क टोली प्रांतीय प्रमुख श्रीमान दिलीप कुमार जी ने सभी सम्पर्क प्रमुख आचार्यों को संपर्क में ध्यान देने वाली विशेष बातों को बताते हुए पंच परिवर्तन के प्रति ध्यान केन्द्रित कराया। कार्यक्रम के अन्त में जिला संपर्क प्रमुख श्रीमान नीरज जी द्वारा सभी के प्रति आभार ज्ञापन कर इस कार्यक्रम का समापन कराया गया। जिसमें अन्य विद्यालयों से आए हुए संपर्क प्रमुखों आचार्यों में श्रीमान अजीत सिंह जी, सर्वेश दुबे जी, अर्जुन जी, ऋतुराज सिंह जी, संजय ग्वाला जी, सत्येंद्र पाण्डेय जी, देवेन्द्र चौधरी जी आदि महानुभाव उपस्थित रहे।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.