info@bssawadhprant.org
+91 7459849 526

भारतीय शिक्षा समिति , उत्तर प्रदेश

सरस्वती कुञ्ज , निरालानगर, लखनऊ

बलरामपुर : संकुल स्तरीय विज्ञान मेला का हुआ आयोजन

बलरामपुर। प्रांत द्वारा नियोजित कार्यक्रम के अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इंटर कालेज में संकुल स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। जिसमें राम विलास सरस्वती शिशु मन्दिर तुलसीपुर, सरस्वती शिशु मन्दिर भगवतीगंज व सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर रमना पार्क के छात्र छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मिश्र ने मा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रांत द्वारा नामित पर्वेक्षक अवधेश, एम एल के प्राचार्य  जे पी पांडेय, बालिका इंटर कालेज प्रवक्ता सरिता, डी ए वी इंटर कालेज प्रवक्ता दिलीप  सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश नारायण सिंह ने आये हुए अतिथियों का परिचय करते हुए सभा को संबोधित किया। उन्होंने बताया की प्रतियोगिता शिशु, बाल, किशोर और तरुण  चार वर्गो में किया गया है। इसके बाद छात्र छात्रों के नवाचार प्रयोग, मॉडल, प्रदर्श का अवलोकन किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों के नवाचार प्रयोगों की सरहाना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतिभगी छात्रों के लिए लंच पैकेट की भी प्रबंध किया। प्रतिभागी छात्रों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्रो को मैडल देकर सम्मानित किया गया। प्रांतीय पर्वेक्षक अवधेश ने भी स्थान लाने वाले छात्रों को उन्हें प्रांत मे होने वाले प्रतियोगिता में भी स्थान लाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर तुलसीपुर प्रधानाचार्य रवींद्र तिवारी, भगवतीगंज प्रधानाचार्य राज बहादुर, लघु माध्यमिक के शिक्षक मोहिनिश सहित विद्यालय के आचार्यगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे। 

© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.