बाराबंकी। सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, तहसील फतेहपुर में संस्कृति बोध अभियान का भव्य शुभारंभ अत्यंत गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन युगांतर इंटर कॉलेज फतेहपुर के प्रबंधक एवं अभियान प्रमुख आशुतोष वर्मा जी द्वारा मां सरस्वती के श्रीचरणों में दीप प्रज्वलन कर किया गया। उद्घाटन के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने समस्त आगंतुकों का हार्दिक स्वागत करते हुए अंगवस्त्र एवं विद्यालय साहित्य भेंट कर उनका सम्मान किया। अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में उन्होंने कहा, “संस्कृति हमारे जीवन का प्राणतत्व है। इसके अभाव में आदर्श जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। आप सभी भैया-बहन इस संस्कृति संवाहन के अभियान में एक सशक्त घटक बनकर समाज में भारतीय संस्कृति की अखंड धारा को प्रवाहित करने में विशेष भूमिका निभाएंगे।” मुख्य वक्ता के रूप में आशुतोष वर्मा जी ने अपने सारगर्भित संबोधन में सभी शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों से आग्रह किया कि वे अपने संस्थान के साथ-साथ अन्य संस्थानों को भी इस अभियान से जोड़ें, जिससे यह पावन यज्ञ पूर्णता की ओर अग्रसर हो सके।
इस अवसर पर स्पेक्ट्रम एकेडमी के प्रबंधक अजय कुमार विश्वकर्मा, सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्रधानाचार्य मंजीत जी, मानस विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या आशा पांडे, शारदा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश सिंह, लेफ्टिनेंट डिग्री कॉलेज के प्रवक्ता सुधीर जी तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रमुख श्रेयांक यादव सहित,अनेक पुरातन छात्र और अभिभावक व गणमान्य शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष विजय कुमार जी ने सभी आगंतुकों एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन निश्चित ही भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में एक सशक्त मील का पत्थर सिद्ध होगा।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.