लखनऊ । विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित " सप्तशक्ति संगम " कार्यशाला का आयोजन निरालानगर, लखनऊ में किया गया। कार्याशाला का उद्घाटन विद्या भारती अखिल भारतीय संयोजिका, सप्तशक्ति संगम, सुश्री रेखा चुडासमा जी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया । कार्यक्रम में क्षेत्रीय संयोजिका श्रीमती निधि द्विवेदी, क्षेत्रीय बालिका शिक्षा प्रमुख श्री उमाशंकर मिश्र, भारतीय शिक्षा समिति उ.प्र.के प्रदेश निरीक्षक श्री रामजी सिंह, जन शिक्षा समिति अवध प्रदेश के प्रदेश निरीक्षक श्री मिथिलेश अवस्थी, संभाग निरीक्षक श्री अवरीश कुमार जी उपस्थित रहें । कार्यक्रम में 13 जिलों से लगभग 48 माताओं ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का उद्देश्य, लक्ष्य, करणीय कार्य, कैसे करना है, योजना कैसे बनानी है, विद्या भारती पूर्वी उ०प्र० की योजना एवं निर्देश के अनुसार ही कार्य करना है, इस विषय पर विस्तार से बताया गया। समापन सत्र में माननीय क्षेत्रीय मंत्री डॉ. सौरभ मालवीय जी ने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत कर मार्गदर्शन दिया ।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.