info@bssawadhprant.org
+91 7459849 526

भारतीय शिक्षा समिति , उत्तर प्रदेश

सरस्वती कुञ्ज , निरालानगर, लखनऊ

गोंडा: सरस्वती विद्या मंदिर बड़गांव विद्यालय के पूर्व छात्र भैया विपिन का हुआ आगमन

पूर्व छात्र भैया विपिन का हुआ आगमन

गोंडा I सरस्वती विद्या मंदिर बड़गांव में विद्यालय के पूर्व छात्र भैया विपिन का आगमन हुआ। भैया ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर वंदनसभा में भाग लिया तत्पश्चात भैया बहनों का उत्साह वर्धन किया। भैया ने  सत्र 2023 बैच के कक्षा द्वादश की परीक्षा उत्तीर्ण कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं CUET,JEE उत्तीर्ण कर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कर रहे है । भैया आध्यात्म में रुचि है, शिक्षण के साथ भैया शास्त्रों का अध्ययन करते रहते हैं वर्तमान में महाभागवत पुराण पर शोध कर रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी को भैया ने महा भागवत गीता की राज्य विद्या पुस्तक भेंट की। विद्यालय परिवार ऐसे पूर्व छात्रों के प्रति आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त करता है।

© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.